नहीं रहे कमरेड साथी वंशी राय, अपूर्णीय क्षति: कन्हाई
जामताड़ा: बीते दिनों फतेहपुर प्रखंड क्षेत्र के खमारबाद के भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ कमरेड वंशी राय का निधन हो गया। निधन की खबर सुनते ही भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय परिषद सदस्य व जामताड़ा जिला सचिव सह नाला विधानसभा से जुझारू, कर्मठ कद्दावर , वरिष्ठ नेता कन्हाई चंद्र माल पहाड़िया सवेरे ही परिजनों को सांत्वना देने पहुंच गए थे ।वहीं पहाड़िया ने कहा कि आज कमरेड साथी का निधन होने से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के लिए बहुत बड़ा क्षति हुआ है।कहा कि वह काफी अच्छे व्यक्ति थे। उनका स्वभाव काफी अच्छा था। कहा कि निस्वार्थ भाव से उन्होंने पार्टी के लिए जी जान लगाकर काम भी किया है। कहा कि उनका पार्टी के साथ-साथ समाज के प्रति भी दायित्व अच्छा रहा है। जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है ।कहा भगवान उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, यही भगवान से प्रार्थना करता हूं।