नूंह में बिना अनुमति शोभा यात्रा निकालने का ऐलान, स्कूल, कॉलेज और इंटरनेट सेवा बंद
हरियाणा के नूंह में विश्व हिंदू परिषद की ओर से आज सोमवार को ब्रजमंडल यात्रा निकालने का ऐलान किया गया है। जिसके बाद से प्रशासन अलर्ट मोड़ पर हो गई है। प्रशासन ने शोभायात्रा निकालने की अनुमति नहीं दी है। वाहनों की चेकिंग के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है। वहीं रविवार को सभी कस्बों में फ्लैग मार्च भी निकाला गया। सभी अधिकारी और कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है। डीसी ने कहा है कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं, गांवों की शांति कमेटी से अपील की गई है कि वे अफवाह न फैलने दें और लोगों को समझाकर घर पर ही रहने को कहें।
नूंह में स्कूल, कॉलेज और इंटरनेट सेवा बंद
नूंह के उपमंडल मजिस्ट्रेट अश्विनी कुमार ने सभी स्कूल, कॉलेज व अन्य शिक्षण संस्थानों की छुट्टी कर दी है। साथ ही, बैंक व एटीएम बूथ बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। वहीं प्रशासन ने मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं को निलंबित कर दिया है। जिले में हर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात कर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। किसी भी संदिग्ध से पुलिस पूछताछ करने के बाद ही जाने दे रही है।
पुलिस ने यूपी, राजस्थान की सीमाओं के अलावा पलवल, फरीदाबाद, गुरुग्राम, तिजारा व भरतपुर से आने वाले लोगों पर विशेष नजर रखने के लिए बॉर्डर पर निगरानी बढ़ा दी है। पुलिस कप्तान नरेंद्र बिजारनिया ने बताया कि कोई भी व्यक्ति धारा-144 का उल्लंघन न करे। प्रशासन ऐसे लोगों से सख्ती से निपटेगा। कुछ लोग माहौल खराब करना चाहते हैं, ऐसा नहीं होने दिया जाएगा।
सीएम खट्टर ने लोगों से की अपील
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कुछ हफ्ते पहले हुई नूंह हिंसा का जिक्र करते हुए रविवार को पंचकूला में कहा कि ‘यात्रा’ की अनुमति नहीं दी गई है। यात्रा में भाग लेने के बजाय लोग जलाभिषेक के लिए अपने-अपने इलाकों के मंदिरों में जा सकते हैं। कानून-व्यवस्था बनाए रखना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है।