चीन ने भारत की जमीन छीन ली है, पीएम मोदी झूठ बोल रहे: कारगिल में बोले राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी लद्दाख दौरे पर हैं। लद्दाख में आज कांग्रेस सासंद ने कहा कि, ‘कुछ महीने पहले, हम कन्याकुमारी से कश्मीर तक चले थे, इसे ‘भारत जोड़ो यात्रा’ कहा जाता था। इसका उद्देश्य देश में भाजपा-आरएसएस द्वारा फैलाई गई नफरत और हिंसा के खिलाफ खड़ा होना था। यात्रा से जो संदेश निकला वह था- ‘नफरत के बाजार में हम मोहब्बत की दुकान खोलने निकले हैं।’राहुल गांधी ने कहा कि, पिछले कुछ दिनों में मुझे खुद यह देखने को मिला। यात्रा के समय मैं लद्दाख नहीं जा सका। सर्दियों में बर्फ गिरना। लद्दाख में यात्रा करना मेरे दिल में था और इस बार मैंने यहां मोटरसाइकिल चलाकर अपने सपने को पूरा किया।
चीन ने भारत की जमीन छीन ली है
लद्दाख के कारगिल में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर भी निशाना साधा। कांग्रेस नेता ने कहा कि, ‘लद्दाख एक रणनीतिक स्थान है। एक बात बिल्कुल साफ है कि चीन ने भारत की जमीन छीन ली है। दुख की बात है कि विपक्ष की बैठक में पीएम ने कहा कि ऐसा भी नहीं लद्दाख का एक इंच चीन ने ले लिया है। यह झूठ है।’ राहुल गांधी ने अपने दौरे के दौरान मोटरसाइकिल से पैंगोंग झील, नुब्रा घाटी, खारदुंगला टॉप, लामायुरू और जांस्कर सहित लगभग सभी प्रसिद्ध स्थानों का दौरा किया।
लद्दाख दौरे के बाद श्रीनगर जाएंगे राहुल गांधी
बता दें कि, राहुल गांधी लद्दाख दौरे के बाद अपनी मां सोनिया गांधी के साथ दो दिवसीय ‘‘निजी दौरे” पर श्रीनगर पहुंचेंगे। जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (जेकेपीसीसी) अध्यक्ष विकार रसूल वानी ने बताया कि ‘‘पारिवारिक दौरे” के समय दोनों वरिष्ठ नेताओं की श्रीनगर में पार्टी के किसी नेता के साथ कोई राजनीतिक वार्ता या बैठक नहीं होगी। वानी ने बताया कि सोनिया गांधी शनिवार को यहां पहुंचेंगी। राहुल श्रीनगर आने से पहले दोपहर में करगिल से मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले के सोनमर्ग पहुंचेंगे। वह श्रीनगर में एक हाउसबोट और एक होटल में दो रात रुकेंगे।