जमशेदपुर गालुडीह स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर मे आज जम्मू माता वैष्णो देवी मंदिर से आये स्वामी हृदयानन्द गिरी जी महाराज जो की जमशेदपुर गालुडीह माता वैष्णो देवी मंदिर के ( संस्थापक सह: चेयरमैन भी है ) उनके द्वारा चन्द्रयान 3 मिशन की अपार सफलता के लिये आज से 2 दिनों तक सत्संग का अपने मुखरबिंद से शुभारम्भ किया गया |
जहाँ स्थानीयों के साथ साथ काफ़ी भक्तो का आगमन हुआ सभी ने स्वामी श्री हृदयानंद गिरी जी महाराज के सानिध्य मे भजन एवं सत्संग का भरपुर आनंद लिया साथ ही सभी ने माता के दरबार मे अपने देश के इस गौरवमई पल के लिये मातारानी का आभार भी जताया साथ ही प्रसन्नता के कारण सभी श्रद्धालू गण झूम उठे