झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विशेष आमंत्रित सदस्य रियाजुद्दीन खान ने लोकसभा सचिवालय द्वारा राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल करने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा के यह तानाशाही विचारधारा पर लोकतांत्रिक मूल्यों की विजय है ।
माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाना और माननीय उच्चतम न्यायालय के उस निर्णय के आलोक में लोकसभा सचिवालय द्वारा उनकी सदस्यता बहाल करना यह सिद्ध करता है कि भारत की न्याय प्रणाली में सत्यमेव जयते अभी जीवित है ।
राहुल गांधी अब और मजबूती के साथ संसद में भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाएंगे। राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल होने पर कांग्रेस जनों में खुशी की लहर व्याप्त है।