नवजीवन सहकारी गृह निर्माण समिति के आम चुनाव में सुशांत पंडा के नेतृत्व में पूरी के पूरी टीम भारी मतों से विजयी
नवजीवन सहकारी गृह निर्माण समिति के आम चुनाव में श्री सुशांत पंडा के नेतृत्व में पूरी के पूरी टीम भारी मतों से विजयी हुए, इस चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के लिए चुनाव पदाधिकारी श्री श्याम नारायण राम की सराहनीय पहल था, पक्ष और विपक्ष दोनों लोगों ने उनके काम की प्रशंसा की
अध्यक्ष श्री सुब्रतो झा कुल मत 136 मिला उनके निकटतम प्रतिद्वंदी विकास कुमार को 54 वोट मिला. उपाध्यक्ष पद में श्रीमती मौसमी सीना को 128 मत मिला उनके निकटतम प्रतिद्वंदी अजीत कुमार दे को 62 मत मिला, सचिव पद में श्री सुशांत पंडा को 137 मत मिला उनके निकटतम प्रतिद्वंदी कल्याण कुमार चौधरी को 54 वोट मिला,
निर्देशक में चुने हुए दो प्रत्याशी श्री एसएन सरकार को 157 मत मिला, और दूसरी प्रत्याशी जयंती पांडे को 141 वर्षों में विजई घोषित किया गया, श्रीमती अंजलि एकता को एसटी एससी कोटा में निर्विरोध चुना गया