वीरपुर ,बेगुसराय:निज संवाददाता।वीरपुर थाना क्षेत्र के गेंहरपुर पंचायत के बड़हरा गांव निवासी स्व राम बहादुर महतों के पुत्र दिनेश महतों जो कांग्रेस पार्टी के वफादार कार्यकर्त्ता हैं उनको कांग्रेस पार्टी के ओबीसी इकाई के जिलाध्यक्ष राम स्वार्थ साह ने कांग्रेस पार्टी के मजबूत और वफादारी कार्यकर्त्ता के रूप में देखते हुए वीरपुर प्रखंड के ओबीसी इकाई के प्रखंड अध्यक्ष के रूप में मनोनित किया है। साथ ही उन्होने इनके उज्ज्वल राजनीति भविष्य की कामना करते हुए कहा है कि आपके नेतृत्व में वीरपुर में कांग्रेस और मजबूत होगी। इनके मनोनयन की खबर सुनते ही युवा प्रदेश कांग्रेस की महासचिव आलोक आनंद, अमित कुमार,वीरपुर प्रखंड अध्यक्ष धर्म राज सहनी, लोकसेवा दल के जिलाध्यक्ष आनंद प्रेम, राहुल ठाकुर, समेत कई अन्य नेताओं व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हे बधाई दी है। जिसके बाद दिनेश महतों ने बताया कि जिस आशा और विश्वास के साथ हमको ये जिम्मेवारी सौंपी गई है मैं उसको हर संभव निभाने का प्रयास करेंगे और कांग्रेस के विचार धारा को जन जन तक पहुंचाने का काम करूंगा।