ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर फेडरेशन के द्वारा नई दिल्ली तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार में 26 जुलाई को जामताड़ा जिले से डेलिगेट्स के रूप में 7 सदस्य शामिल हुए थे।
उसी दौरान नई दिल्ली में दुमका लोकसभा क्षेत्र के माननीय सांसद श्री सुनील सोरेन जी के साथ डीलर एसोसिएशन के प्रतिनिधि द्वारा मुलाकात की गई एवं जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं की समस्याओं से अवगत कराया गया। जिसमें सांसद महोदय से केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार से समस्या का समाधान कराने हेतु आग्रह किया गया। इस संबंध में सांसद महोदय ने बताया कि 15 अगस्त के बाद जामताड़ा जिले कि सभी पीडीएस डीलरों के साथ बैठक कर समस्याओं को विस्तार पूर्वक सुना जाएगा एवं एवं समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा।
उपस्थित डीलर एसोसिएशन के प्रतिनिधि प्रदेश कार्यकारी सह जिला अध्यक्ष श्री मोहन प्रसाद भैया, मीडिया प्रभारी सह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य देव कुमार साव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नरेश कुमार जैन, जिला सचिव अनिल कुमार गुप्ता ,जिला कार्यकारी सदस्य उज्जवल कुमार घोष एवं निरोध कुमार दास मौजूद थे।