मुस्लिम समुदाय के मातमी पर्व मुहर्रम के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण हेतु उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी शशि भूषण मेहरा एवं पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गियारी द्वारा संयुक्त आदेश जारी
श्रावण मास को देखते हुए विधि-व्यवस्था संधारण के लिए पर्याप्त सतर्कता बरतने का निर्देश
सोशल मीडिया व्हाट्सएप ग्रुप, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि पर रहेगी पैनी नजर, विद्वेष फैलाने वालों के विरुद्ध करवाई अविलंब करने का निर्देश
गश्त दल दंडाधिकारियों को अपने क्षेत्र में अधिक भ्रमणशील रहने का निर्देश
दिनांक 27.07.2023 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनोज स्वर्गियारी (भा०पु०से०) के द्वारा मुस्लिम समुदाय के मातमी पर्व मुहर्रम को लेकर विधि व्यवस्था संधारण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए जाने को लेकर संयुक्त आदेश जारी किए गए हैं।
जारी आदेश में वर्णित है कि इस वर्ष मुस्लिम समुदाय का मातमी पर्व मुहर्रम दिनांक 28/29.07.2023 को मनाए जाने की सूचना है, परन्तु चाँद के दृष्टिगोचर होने के उपरान्त पर्व तिथि में परिवर्तन की संभावना है। मुहर्रम के अवसर पर विभिन्न अखाड़ों से विशाल ताजिये, गाजे-बाजे एवं अस्त्र-शस्त्रों के साथ निकाले जाने की परम्परा है। जुलूस के रास्ते में अस्त्र-शस्त्र का संचालन एवं करतबों का प्रदर्शन किया जाता है। उक्त पर्व के अवसर पर मुस्लिम समुदाय के कुछ लोग मुहर्रम पर्व के दौरान मन्नत मानते हैं, जो मुहर्रम की सातवी, आठवीं और नवी को अपने पैरों में घुंघरू बाँध कर तथा मोर पंख लेकर कम-से-कम सात इमामबाड़ा दरगाह तक दौड़ लगातें हैं, जिसे मुस्लिम समुदाय के धार्मिक रीति-रिवाज में पैक बाँधकर दौड़ाहा/ जगी करना कहा जाता है। दौडाहा के दौरान मुस्लिम नवयुवकों द्वारा समुह में एक इमामबाड़ा/ दरगाह से दूसरे इमामबाड़ा दरगाह में क्रमवार जाने का कार्य किया जाता हैं, जो देर रात तक रास्तों में चलते हैं।
साथ ही इस वर्ष इस दौरान श्रावणी मेला-2023 दिनांक 04.07.2023 से प्रारंभ होकर दिनांक 31.08.2023 तक चलेगी, जिसमें प्रायः सभी थानाक्षेत्रों में भक्तों एवं श्रद्धालु द्वारा मंदिरों में पूजा अर्चना की जाती है। इसे ध्यान में रखते हुए विधि-व्यवस्था संधारण के लिए पर्याप्त सतर्कता की आवश्यकता है ताकि दोनो पर्व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जा सके।
*सोशल मीडिया पर सख्त निगरानी रखने का निर्देश*
मुस्लिम समुदाय के दौझहा पर लगे श्रद्धालु नवयुवकों तथा हिन्दू समुदाय के श्रद्धालुओं के बीच आम रास्ता में चलने के दौरान विवाद होने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता है, साथ ही प्रायः ऐसा देखा जाता है कि जुलूस मार्गों को लेकर जुलूस के साथ किसी दूसरे धर्म के लोगों द्वारा छेड़-छाड़ किये जाने एवं कभी-कभी दो गाँव या मुहल्ले के जुलूसों के बीच आगे निकलने की होड़ को लेकर आपस में मारपीट हो जाने से विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो जाती है। कुछ लोग नशे की हालत में भी जुलूस में जातें हैं और उनके किसी अभद्र व्यवहार से भी समस्या उत्पन्न हो जाती है। गस्ती दल दण्डाधिकारियों को विशेष हिदायत दी गई है कि वे अपने क्षेत्र के अल्पसंख्यक समुदायों की आबादी से संबंधित क्षेत्र में अधिक भ्रमणशील रहेंगे। साथ ही व्हाट्सएप ग्रुप, फेसबुक ट्विटर, इंस्टाग्राम, लिंकेडिन आदि में प्रचारित प्रसारित होने वाले विवादित तस्वीरों एवं संवादों, जिससे किसी विशेष सम्प्रदाय धर्म जाति की भावनाओं को आहत पहुँचाने वाली टिप्पणियाँ हो और नफरत फैलातें हों, पर विशेष निगरानी रखने की भी आवश्यकता है।
ताजिया जुलूस के दौरान जुलूस ऐसे मार्ग से न गुजरे जहाँ पर साम्प्रदायिक विवाद उत्पन्न होने की रंच मात्र भी संभावना हो । अति विशिष्ट संकटकालीन परिस्थिति को छोड़कर पूर्व से निर्धारित निर्दिष्ट जुलूस के मार्ग में परिवर्तन बिना विचार-विमर्श के न किया जाय। ताजिया के दौरान विभिन्न ताजिया द्वारा आगे निकलने की प्रतिस्पर्धा के कारण या ताजिया के लौटने के दौरान भी तनाव विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो जाती है। प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी / पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल इसकी सतत् निगरानी रखते हुए ताजिया को आगे बढ़ाना सुनिश्चित करेंगे।
*28 जुलाई के प्रातः से दंडाधिकारियों एवं पुलिस बलों को प्रतिनियुक्ति स्थल पर जाने का निर्देश*
अनुमण्डल पदाधिकारी, जामताड़ा से प्राप्त प्रस्ताव के आलोक में विधि-व्यवस्था संधारण हेतु दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस दल दिनांक 28.07.2023 के प्रातः से ही अपने-अपने स्थान पर उपलब्ध हो जायेंगे एवं दिनांक 30.07.2023 के अपराह्न तक स्थल पर बने रहेंगे स्थिति सामान्य होने पर ही वे अपना स्थान छोड़ेंगे अन्यथा यथावत वे प्रतिनियुक्त रहेंगे। जिन पदाधिकारियों की जिला सुरक्षित दण्डाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्ति की गई है वे अपना योगदान नियंत्रण कक्ष में देंगे एवं प्रखण्ड स्तर के सुरक्षित दण्डाधिकारी अपने-अपने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के नियंत्रण में रहेंगे ताकि आवश्यकता होने पर उनका उपयोग विधि-व्यवस्था कार्य के लिये किया जा सके साथ ही प्रखण्ड अंचल जिला मुख्यालय के जिन पदाधिकारियों/ अभियंताओं पर्यवेक्षकों की प्रतिनियुक्ति नहीं की गई है, वे भी अपने प्रखण्ड अंचल / जिला मुख्यालय में सुरक्षित दण्डाधिकारी के रूप में विधि-व्यवस्था बनाये रखने हेतु उपलब्ध रहेंगे, ताकि आवश्यकता पड़ने पर उनकी सेवा प्राप्त की जा सके उसी प्रकार पुलिस केन्द्र, पुलिस कार्यालय, थाना एवं अन्य प्रतिष्ठान के जिन पुलिस पदाधिकारियों/ कर्मियों की प्रतिनियुक्ति नहीं की गई है, वे भी सुरक्षित के रूप में अपने-अपने स्थान पर बने रहेंगे ताकि आवश्यकता होने पर उन्हें कर्तव्य पर लगाया जा सके।
परिचारी प्रवर/ अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, जामताड़ा / नाला अनुपालन सुनिश्चित करेंगे। साथ ही विधि व्यवस्था संधारण हेतु अपने विवेक से अपेक्षित कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे किसी तरह की अवांछित गतिविधि की सूचना तुरंत अनुमण्डल पदाधिकारी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं उपायुक्त को देंगे।
*सभी थाना प्रभारी को ताजिया जुलूस की वीडियोग्राफी की व्यवस्था करने का निर्देश*
सभी थाना प्रभारी अपने चलन्त वाहनों में भी विडियोग्राफर की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे एवं अपने-अपने क्षेत्र में शांति एवं विधि-व्यवस्था संधारण हेतु प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी / बल के अलावे भी आवश्यकतानुसार पुलिस पदाधिकरी, सशस्त्र बल, साधारण बल, चौकीदार / सरदारों की प्रतिनियुक्ति करते हुए स्वयं भी सशस्त्र बल के साथ भ्रमणशील रहकर शांति एवं विधि-व्यवस्था बनाए रखना सुनिश्चित करेंगे साथ ही यह भी सुनिश्चित करेंगे कि जुलुस गुजरने वाले रास्ते क्लियर हो एवं जुलूस के मार्ग में पड़ने वाले मस्जिद कब्रिस्तान मदरसों के पास जुलूस को रुकने नहीं देंगे तथा इसे आगे की ओर यथाशीघ्र बढ़ाना सुनिश्चित करेंगे एवं जुलुस की पूर्ण विडियो रिकॉर्डिंग भी किया जाय। अनुमण्डल पदाधिकारी एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी इसे सुनिश्चित करायेंगे।
*एंबुलेंस सहित स्वास्थ्य से संबंधित सभी जरूरी तैयारियों को दुरुस्त रखने का निर्देश*
असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, जामताड़ा को निर्देश दिया जाता है कि वे उक्त अवसर जिला नियंत्रण कक्ष जामताड़ा एवं मिहिजाम में एक एम्बुलेंस के साथ मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करेंगे तथा सदर अस्पताल एवं सभी प्रखण्डों के स्वास्थ्य केन्द्रों/अस्पतालल चिकित्सकों को एम्बुलेंस के साथ तैयारी हालत में रहने का निर्देश देंगे। साथ ही ताजिया चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
*जुलूस मार्गों से जर्जर तारों को हटाने का निर्देश*
विद्युत कार्यपालक अभियंता, जामताड़ा को निर्देश दिया जाता है कि उक्त अवसर पर ताजिया मार्ग में आने वाले विद्युत तारों की जाँच कर ससमय ठीक कराना सुनिश्चित करेंगे, ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित न हो साथ ही अपने स्तर से वस्तुस्थिति पर पूर्ण निगरानी रखेंगे तथा किसी भी आपात स्थिति से निबटने हेतु एक कन्ट्रोल रूम अपनी देखरेख में बनायेंगे एवं पूर्ण तैयारी रखेंगे तथा ताजिया जुलूस गुजरने वाले मार्ग में विद्युत आपूर्ति को आवश्यकतानुसार बंद भी किया जा सकता है।
मुहर्रम के अवसर पर जिला अंतर्गत सभी शराब की दुकानें नियमानुसार बंद रहेंगी। उत्पाद अधीक्षक, जामताड़ा इसे सुनिश्चित करेंगे।
*जिला नियंत्रण कक्ष 24 घंटे रहेगा कार्यशील*
मुहर्रम के अवसर पर जामताड़ा जिला में 24X7 जिला नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा, जिनका दूरभाष संख्या-06433-222245 है। मुहर्रम के अवसर पर 2/8 अतिरिक्त सशस्त्र बल एवं 2-8 लाठी बल, 01 सेक्सन टी०जी० महिला पुलिस, पी०ए० सिस्टम युक्त गस्ती वाहन, 02 विडियोग्राफी तथा अग्निशमन वाहन दिनांक 28.07.2023 से 30.07.2023 तक प्रतिनियुक्त रहेंगे।
*अग्निशमन व्यवस्था को सुचारू रखने का निर्देश*
प्रभारी अग्निशाम पदाधिकारी, जामताड़ा को निर्देश दिया गया है कि मुहर्रम पर्व- 2023 के अवसर पर दिनांक 28.07.2023 के प्रातः से ही अग्निशमन का एक अग्निशाम यूनिट, जामताड़ा एवं एक यूनिट नारायणपुर थाना कैम्पस में भिजवाना सुनिश्चित करेंगे।
*महत्वपूर्ण दूरभाष सं0 :*
1. उपायुक्त जामताड़ा – 9431130960 (दूरभाष), 06433 – 222435 (कार्यालय दूरभाष)
2. पुलिस अधीक्षक जामताड़ा – 9431130811, 06433- 222021 (कार्यालय दूरभाष)
3. अपर समाहर्ता जामताड़ा – 9431147005
4. अनुमंडल पदाधिकारी जामताड़ा – 9693741777
5. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी – 9470591035
6. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नाला – 9470963390