उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री शशि भूषण मेहरा की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभागार में जेएसएलपीएस की समीक्षात्मक बैठक संपन्न*
मुद्रा लोन में अपेक्षित प्रगति लाएं – उपायुक्त*
जिले उत्पादित होने वाले कृषि उत्पादों की सूची बनाएं, अधिक मात्रा में उत्पादित होने कृषि उत्पाद का प्रोसेसिंग यूनिट लगाने की दिशा में कार्य करें – उपायुक्त
एसबीआई आरएसईटीआई के तहत प्रशिक्षण प्राप्त युवतियों को बैंक से लिंकेज कर उन्हें स्वरोजगार के लिए ऋण उपलब्ध कराएं – उपायुक्त
आज दिनांक 28.07.2023 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में जेएसएलपीएस की समीक्षात्मक बैठक आहूत किया गया।
बैठक में जेएसएलपीएस द्वारा किए जा रहे सभी कार्यों यथा वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट, मुद्रा लोन, आरसेटी से प्रशिक्षण प्राप्त युवतियों को स्वरोजगार हेतु ऋण मुहैया कराने, फूलो झानो आशीर्वाद अभियान सहित अन्य बिंदुओं पर समीक्षा किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) ने जेएसएलपीएस के सभी संबंधित पदाधिकारी को अपने दायित्वों का निर्वहन मनोयोग से करने का निर्देश दिया ताकि समाज के अंतिम पायदान तक खड़े लोगों को समुचित लाभ प्रदान किया जा सके।
वहीं उन्होंने वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट की समीक्षा कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की तथा निर्देश दिया कि जो भी प्रोडक्ट बनाते हैं उसकी पैकेजिंग गुणवत्ता पूर्ण हो ताकि बाजार में प्रतिस्पर्धा बढ़ सके और लोगों तक पहुंच सुलभ हो।
वहीं बैठक में मुद्रा लोन के तहत प्राप्त 333 आवेदन के संदर्भ में जानकारी प्राप्त कर योजना में अपेक्षित प्रगति लाने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि जिले के अंदर उत्पादित होने वाले कृषि उत्पादों की सूची बनाते हुए, अधिक मात्रा में उत्पादित होने कृषि का प्रोसेसिंग यूनिट लगाने की दिशा में कार्य करें।
वहीं समीक्षा क्रम में उन्होंने एसबीआई आरसेटी के द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त युवतियों को बैंक से लिंकेज कर उन्हें स्वरोजगार हेतु ऋण प्रदान कर प्रमोट करने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त बिरसा हरित ग्राम योजना में अपेक्षित प्रगति लाने तथा निर्धारित लक्ष्य को शत प्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि मिश्रित फल वाले पौधों को लगाएं ताकि किसानों आर्थिक रूप से सशक्त हो सके।
इस मौके पर उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा, डीपीएम जेएसएलपीएस श्री राहुल कुमार, बैंक कर्मी, बीपीएम सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे