समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी शशि भूषण मेहरा की अध्यक्षता में मुहर्रम पर्व में सुरक्षा व विधि व्यवस्था संधारण को लेकर बैठक संपन्न
अफवाह/उन्माद फैलाने वाले को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा:-उपायुक्त
आज दिनांक 28 जुलाई 2023 को समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री शशि भूषण मेहरा की अध्यक्षता में मुहर्रम पर्व में सुरक्षा व विधि व्यवस्था संधारण को लेकर बैठक की गई।
उपायुक्त द्वारा मुहर्रम पर्व को शांति एवं आपसी सौहार्द पूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा किया गया।
बैठक में उपायुक्त ने कहा कि पर्व त्योहारों को देखते हुए सुरक्षा/विधि व्यवस्था को सुदृढ़ बनाएं रखने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जिस मार्ग से मुहर्रम का जुलुस निकाला जाएगा, उसका पूर्व में निर्धारण एवं सत्यापन कर लें।
उन्होने कहा कि सोशल मीडिया पर यदि किसी तरह की झूठी खबर या अफवाह पोस्ट किया जाता है तो अविलम्ब इसकी सूचना पुलिस को दे जिस पर त्वरित गति से कार्य किया जा सके साथ ही उपायुक्त द्वारा कहा गया की अफवाह/उन्माद फैलाने वाले को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
उपायुक्त ने संवेदनशील स्थानों पर वीडियो कैमरा से वीडियोग्राफ़ी करने की व्यवस्था रखने का निर्देश दिया साथ ही कहा की डीजे पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगी।
उन्होंने जुलुस निकाले जाने के दौरान बिजली से किसी प्रकार की दुर्घटना न हो इसके लिए बिजली विभाग के सहायक अभियंता को उस दौरान बिजली आपूर्ति बंद रखने का निर्देश दिया।
उपायुक्त द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों को चिन्हित कर सीसीटीवी लगाने हेतु आवश्यक पहल करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया।
मौके पर उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा, अपर समाहर्ता श्री सुरेंद्र कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी श्री संजय पांडेय, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री प्रधान मांझी, नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी जामताड़ा श्री संजय कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, संबंधित अंचल अधिकारी, संबंधित थाना प्रभारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी कर्मी उपस्थित थे।