गढ़वा : जिला परिषद की चेयरमैन शांति देवी ने गुरुवार को जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय सोहगाड़ा का निरीक्षण किया।जिला परिषद क्षेत्र कांडी दक्षिणी के जिप सदस्य नेहा कुमारी की शिकायत पर उत्क्रमित उच्च विद्यालय सोहगाड़ा पहुंची चेयरमैन को विद्यालय में मध्याह्न भोजन के मेन्यू में गड़बड़ी नजर आया।
विद्यालय में एक शिक्षक सोते हुए भी नजर आए। बच्चों ने बताया कि विद्यालय में हर रोज चावल-दाल व आलू की सब्जी दी जाती है। हर बार अंडा व फल नहीं मिलता है। चेयरमैन ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय में 9वीं व 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों से 350 रुपए लिए गए जो सरासर गलत है।
कहा कि विद्यालय के शिक्षकों का व्यवहार ठीक नहीं रहा। जब शिक्षकों को ही किसी का सम्मान करने नहीं आता है तो वे बच्चों को क्या शिक्षा देंगे। चेयरमैन ने कहा कि वे इसकी शिकायत शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों से करेंगे। निरीक्षण के दौरान जिप सदस्य नेहा कुमारी, सुजीत कुमार व विजय बैठा सहित कई लोग उपस्थित थे।