कुण्डहित भाजपा ईकाई की ओर से कुण्डहित BDO के माध्यम से महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम सौंपा गया सात सूत्री ज्ञापन।।
भारतीय जनता पार्टी कुंडहित मंडल अध्यक्ष सजल दास की अगुवाई में कुंडहित प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल महोदय को सात सुत्री ज्ञापन सौंपा गया इसमें पूर्व मंत्री सत्यानंद झा बाटुल रहे मौजूद।
जिसमें सुखाड़ को देखते हुए कुंडहित प्रखंड क्षेत्र को अविलंब सूखा घोषित कर किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए। अजय वराज नहर पर अविलंब पानी छोड़ कर किसानों के सिंचाई की व्यवस्था किया जाए। हर गांव में नया 10 योजना शुरुआत किया जाए ताकि मजदूरों को पलायन को रोका जाए ।मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना को पुण: चालू किया जाए।
किसानों को खेत में डीप बोरिंग की व्यवस्था कर किसानों को खेती की बहाल किया जाए। प्रखंड क्षेत्र के सभी कार्ड धारी को 40 किलो मुफ्त में अनाज दिया जाए ।ईन मांगो को लेकर भाजपाइयों ने सातसुत्री मांगपत्र सौंपा।मौके पर उपस्थित पुर्व मंत्री सत्यानंद झा बाटुल, मंडल अध्यक्ष सजल दास, राजु राय,विष्णु मंडल, प्रदीप पैतण्डी,बरुण मंडल,हरिसाधन मंडल,बाबन नायक, अरुप मंडल, तपन सिंह, दिनबन्धु पाल,शुशील सोरेन, सजल मंडल, श्यामल गोराई आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।