जमशेदपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता
टोनी सिंह को पुलिस ने किया गिरफ्तार पिछले दिनों जवाहर नगर गोलीकांड का खुलासा करते हुए एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि गोली चालन की घटना में अभियुक्त टोनी सिंह का हाथ था जिसने मुसर्रत परवीन के घर पर गोली चलाया था |
मानगो पुलिस ने टीम गठित कर टोनी सिंह को दो देसी पिस्तौल, तीन जिंदा कारतूस , बंदूक , स्कूटी सहित खून से सना पर्स और जूता बरामद किया|
ज्ञात हो कि टोनी सिंह का पुराना अपराधिक इतिहास रहा है टोनी सिंह के निशानदेही पर ही हथियार और अन्य सामानों की भी बरामदगी की गई है