नेत्र रोगियों का हुआ ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण
जमशेदपुर, 23 जुलाई। भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय द्वारा चिमनलाल भालोटिया सेवा संस्थान, राजस्थान सेवा सदन तथा जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति के सहयोग से आयोजित 684वें नेत्र शिविर में 26 नेत्र रोगियों का ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण सम्पन्न हुआ।
बीआईटी सिन्दरी एलुमनि असोसियेशन जमशेदपुर चैप्टर के संयोजन में बागबेड़ा थाना चौक स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में आयोजित हुए नेत्र शिविर के ऑपरेशन सत्र का उद्घाटन रेड क्रॉस के अंधापन निवारण अभियान के प्रमुख डॉ. बी. पी. सिंह ने रेड क्रॉस सोसाईटी के मानद सचिव विजय कुमार सिंह, समाजसेवी चन्द्रमोहन सिंह, कमल किशोर लड्डा एवं अन्य कार्यकर्ताओं के साथ संयुक्त रूप से ऑपरेशन थियेटर का फीता काटकर उद्घाटन किया, सत्र के दौरान नेत्र चिकित्सक डॉ. बी, पी. सिंह, डॉ. भारती शर्मा, डॉ. पूनम सिंह एवं उनके सहयोगी चिकित्सीय टीम द्वारा नेत्र रोगियों का ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण किया।
रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने बतकाया कि शिविर में पीएसपीएल जागृति के 365 नेत्र ऑपरेशन के विशेष अभियान के तहत 10 नेत्र रोगियों का ऑपरेशन किया गया, तीन नेत्र शिविर में पीएसपीएल के 61 ऑपरेशन सम्पन्न किये गये। कल सोमवार को ऑपरेशन कराये सभी नेत्र रोगियों के आंखों की पट्टी खोलकर अंतिम जांच की जायेगी, जिसके पश्चात आवश्यक दवा, चश्मा व देखभाल सम्बन्धी जानकारी प्रदान कर विदा किया जायेगा। ऑपरेशन सत्र के दौरान रेड क्रॉस कार्यकर्ता राकेश मिश्र, विधायक विश्वास, राजू बिन्द, प्रकाश मिश्रा, दीपक शर्मा, किशन अग्रवाल मुख्य रूप से सेवा प्रदान कर रहे थे।