सूडान में विमान क्रैश, 4 सैनिकों समेत 9 की मौत
खार्तूम. सूडान में एक नागरिक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे 4 सैन्य कर्मियों सहित 9 लोगों की मौत हो गई. सुडानी सेना ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि एक नागरिक एंटोनोव विमान में आज तकनीकी खराबी आ गई थी इसकी वजह से पोर्ट सूडान हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस दुर्घटना में 4 सैन्य कर्मियों समेत 9 लोगों की जान चली गई. हालांकि इस दुर्घटना में एक बच्चे की जान बच गई.
अल जज़ीरा की रिपोर्ट के मुताबिक खार्तूम में सूडान की सेना और अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्सेज के बीच 15 अप्रैल से जंग छिड़ी थी जिसको रविवार को 100 दिन पूरे हो गए. स्थानीय वकील यूनियन के मुताबिक, यह घटना दक्षिण दारफुर राज्य की राजधानी न्याला में हुई.अल जज़ीरा की रिपोर्ट के अनुसार, इसके अलावा, चाड के पास इसकी राजधानी एल-जेनिना सहित पश्चिम दारफुर में स्नाइपर्स द्वारा लोगों को निशाना बनाने और हजारों निवासियों के सीमा पार भागने की भी खबरें थीं.
पश्चिमी दारफुर के क्षेत्र से हजारों लोग भाग रहे हैं और पड़ोसी चाड की सीमा तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. अल जजीरा ने हिबा मोर्गन के हवाले से बताया कि वह पश्चिम दारफुर में है जहां हमने चाड पहुंचे शरणार्थियों के साथ हिंसा में उच्च वृद्धि देखी है. उनका कहना है कि उन्हें उनकी जातीयता के आधार पर आरएसएफ से संबद्ध मिलिशिया द्वारा निशाना बनाया गया है.