बेगूसराय शनिवार को लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के निर्देश पर पार्टी के प्रदेश प्रधान महासचिव संजय पासवान के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल बेगूसराय जिला के पकढौल तुलसीपुर टोल पहुंचे, घटना की कड़ी शब्दों में निंदा किया दोषी अभियुक्त के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग जिला प्रशासन की और स्पीडी ट्रायल चलकर दोषी को फांसी की सजा दिया दिए जाने की बात कही प्रदेश प्रधान महा सचिव संजय पासवान ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासन में कोई भी दलित सुरक्षित नहीं है मुख्यमंत्री का दलित प्रेम मात्र एक छलावा है सरकार हर मोर्चे पर फेल है इस प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश उपाध्यक्ष विभूति भूषण पासवान पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री सुदर्शन सिंह, पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रेम कुमार पासवान, युवा जिला अध्यक्ष अजय कुमार जिला सचिव दीपक पासवान मोहम्मद कासिम, रोहित पासवान, प्रखंड अध्यक्ष ब्रह्मदेव पासवान, अनिल पासवान, मुकेश कुमार महतो, सहित सैकड़ों लोजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।