स्वेता मेहता की रिपोर्ट
पटना । राष्ट्रीय जानता दल महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष रितु जायसवाल ने अपनी कमिटी का विस्तार करते हुए चार उपाध्यक्षों की घोषणा कि है। रितु जायसवाल ने राजद की समर्पित कार्यकर्ता वैशाली ज़िले के लालगंज विधानसभा निवासी डॉ. कुमारी राजमणि को प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया है। इसके साथ ही उन्होंने राजमणि को संगठन में महिलाओं को जोड़ने के लिए और महिला संगठन को मज़बूत करने के लिए वैशाली, मुज़फ़्फ़रपुर और सीतामढ़ी का प्रभारी भी नियुक्त किया है। इस अवसर पर डॉ. राजमणि ने कहा की मैं राजद की समर्पित कार्यकर्ता थी, हूँ और रहूँगी। पार्टी ने जो जिम्मेदारी मुझे दी है उसका निष्ठापूर्वक निर्वहन करूँगी। उन्होंने आगे कहा की हमारे नेता आदरणीय तेजस्वी यादव जी कहते हैं कि यह “A to Z” की पार्टी है, यह उसका ही नतीजा की मुझे यहाँ पार्टी में मौक़ा दिया गया। राजमणि ने कहा की मैं अपने इस नए ज़िम्मेदारी को देने के लिये राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय लालू यादव, बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष रितु जायसवाल का धन्यवाद करती हूँ, और उन्हें यक़ीन दिलाती हूँ उनके भरोसे पर खड़ी उतरूँगी। इस अवसर पर सुचित्रा चौधरी, नीलम देवी, मंजु चौधरी, कल्याणी देवी, सुधा देवी, ख़ुशबू देवी, राजद प्रखंड अध्यक्ष तेजनारायण शाह, पूर्व प्रमुख सुबोध राय, संजीव राय, मुन्ना राय, प्रमोद कुमार, नीतीश कुमार, प्रशांत कुमार, डॉ. चंद्रावती, काजल ठाकुर, मृदुला ठाकुर, निशा, ममता, पिंटू, राजू, रंजन आदि लोगों ने डॉ. राजमानी को बधाई दी है।