परसुडीह: जर्जर भवन का छज़्ज़ा गिरने से बाजार में मचा हड़कम
जमशेदपुर के परसुडीह बाजार स्थित जर्जर भवन का छज़्ज़ा गिरने से पूरे बाजार में हड़कम मच गया, हालांकि सुबह के वक्त इस घटना के घटने से किसी तरह को कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ
कृषि बाजार समिति के अधीन परसुडीह बाजार अंतर्गत भवन को विभाग ने कंडम घोषित करते हुए 198 दुकानदारों को नोटिस थमाया है दूसरी तरफ दुकानदार भवन के केवल ऊपरी हिस्से की मरमती करण की मांग कर रहे हैं ताकि नीचे वाले हिस्से के दुकानदारों को दुकान न खाली करनी पड़े, कृषि बाजार समिति और दुकानदारों के विवाद के बीच आज भवन का छज्जा गिर गया,
हालांकि किसी तरह का कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ पर वक्त रहते इस समस्या का हल नहीं निकाला गया तो स्थिति और भयावह होगी घटना के संबंध में जानकारी देते हुए दुकानदार ने बताया कि अहले सुबह छज्जा गिरा जान माल का नुकसान नहीं हुआ है पर उनके दुकान का पूरा सामान बर्बाद हो गया, उन्होंने बताया कि एक बड़ी दुर्घटना टल गई है