श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में एक वाहन के रविवार सुबह सड़क से फिसलकर सिंध नाले में गिर जाने से उसमें सवार केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के आठ जवान घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि सीआरपीएफ के जवान बालटाल के रास्ते से अमरनाथ गुफा मंदिर की ओर जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ. उन्होंने बताया कि घायल सीआरपीएफ कर्मियों को वाहन से बाहर निकाला गया और बालटाल बेस शिविर के अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया गया कि गांदरबल के बटाल इलाके में नीलग्रार हेलीपैड के पास एक गाड़ी के सिंध नाले में गिर गई
.
अमरनाथ यात्रा को और सुरक्षित बनाने के लिए बड़ी संख्या में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों को तैनात किया गया है. क्योंकि अर्धसैनिक बल नवीनतम उपकरणों से लैस हैं और कश्मीर में सुरक्षा घेरे को बढ़ाने में मददगार साबित होंगे. सीआरपीएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. सीआरपीएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हम चौबीसों घंटे, साल के 365 दिन सेवा में तैनात रहते हैं, चाहे यात्रा हो या न हो. अमरनाथ यात्रा के मद्देनजर फोर्स की संख्या बढ़ाई गई है और अधिक सावधानी बरती जा रही है.
अधिकारी ने कहा कि हम दुनिया में उपलब्ध सबसे आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं. मैं यहां उसका विवरण नहीं दूंगा. यह पूछे जाने पर कि क्या अमरनाथ की पवित्र गुफा के लिए चल रही तीर्थयात्रा पर कोई खतरा है, अधिकारी ने कहा कि सीआरपीएफ पूरे साल शांति सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित करती है. हिमालयी क्षेत्र में स्थित 3,888 मीटर ऊंचे गुफा मंदिर की 62 दिवसीय वार्षिक तीर्थयात्रा एक जुलाई को शुरू हुई, जो 31 अगस्त तक चलेगी.