चंदन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय: भगवानपुर थाना क्षेत्र के मोख्तियारपुर गांव में करंट के चपेट में आने से एक छात्रा की दर्दनाक मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है । इस मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। यह मामला भगवानपुर थाना क्षेत्र के मुख्तियारपुर गांव की है।मृत छात्रा की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के मुख्तियारपुर गांव के रहने वाले रामजीवन यादव की 16 वर्षीय पुत्री पार्वती कुमारी के रूप में की गई है। परिजनों ने बताया कि पार्वती कुमारी देर शाम जलावन लाने के लिए गई थी। उसी दौरान अचानक बिजली का तार टूट कर गिर गया। जिसके चपेट में पार्वती आ गई। और लोग कुछ समझ पाते तब तक में पार्वती कुमारी की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना भगवानपुर थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर भगवानपुर थाने की पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई। जानकारी के अनुसार मृतक पार्वती कुमारी आठवां वर्ग की छात्रा थी।