सिंगर बेयॉन्से की मां टीना नोल्स के घर में चोरी, चोरों ने उड़ाए कैश और जेवर
मशहूर पॉप आइकॉन और ग्रैमी अवार्ड सिंगर बेयॉन्से की मां टीना नोल्स के लॉस एंजिल्स स्थित घर पर कथित तौर पर चोरों ने हाथ साफ कर लिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, चोरों ने सफलतापूर्वक एक तिजोरी चुरा ली, जिसमें एक मिलियन डॉलर से ज्यादा नकद और कीमती जेवर थे। कहा जा रहा है कि 69 वर्षीय टीना नोल्स इस घटना के दौरान अपने घर पर नहीं थीं। इसी दौरान चोर उनके घर घुस आए और चोरी कर फरार हो गए।
बेयॉन्से की मां टीना नोल्स के घर से चोरों ने आठ करोड़ से ज्यादा नकद की चोरी की। स्थानीय अधिकारी चोरी की जांच कर रहे हैं। पड़ोसियों से पूछताछ कर रहे हैं और सुराग जुटाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। हालांकि, अब तक कोई महत्वपूर्ण सुराग नहीं मिला है। साथ ही अब तक इस बात की जानकारी भी हासिल नहीं हो पाई है कि चोर आखिरकार घर में कैसे घुसे और चोरी की वारदात को कैसे अंजाम दिया।
रिपोर्ट्स के अनुसार, चोरी पांच जुलाई 2023 को हुई और इसके बारे में तब पता लगा जब टीना नोल्स की टीम का कोई शख्स घर पर रुकने के लिए आया और उन्होंने पाया कि उनकी तिजोरी से सामान चोरी हो गया है।