सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना को लेकर जागरूकता रथ रवाना
उपायुक्त ने हरी झंडी दिखाकर किया रथ को रवाना
जिले के सभी 9 प्रखंडों में किया जाएगा प्रचार- प्रचार, बोले उपायुक्त एक भी बच्ची छूटे नहीं इसका रखें ध्यान
झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना को लेकर जिला प्रशासन गंभीर है. मंगलवार को सरायकेला उपायुक्त अरवा राजकमल ने जिले के सभी 9 प्रखंडों के लिए जागरूकता रथ रवाना किया जो प्रखंड- प्रखंड घूम- घूम कर किशोरियों को इस योजना के विषय में जानकारी देगा. प्रचार रथ रवानगी के क्रम में उपायुक्त ने बताया कि राज्य सरकार इस योजना को लेकर बेहद गंभीर है. उन्होंने बताया कि कक्षा आठवीं एवं नवी की छात्राओं को प्रथम किस्त के रूप में सरकार की ओर से ढाई हजार रुपए, 10वीं, 11वीं एवं 12वीं के लिए पांच हजार रुपए और 18 से 19 वर्ष की छात्राओं के लिए एकमुश्त 20 हजार रुपए की राशि देने का प्रावधान है. उन्होंने बताया कि पिछले साल शुरू हुए इस योजना से जिले के शत- प्रतिशत छात्राओं को जोड़ा गया है. इस साल भी लक्ष्य के अनुरूप काम करना है. इसी के निमित्त इस जागरूकता रथ को रवाना किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस साल 20 जुलाई तक सभी बचे हुए छात्राओं का आवेदन जमा कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. फिलहाल जिले के 5000 छात्राओं का आवेदन प्राप्त हो चुका है. कुछ पंचायतों में इसका काम धीमा है मगर इस जागरूकता रथ के माध्यम से काम में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं.
अरवा राजकमल ( उपायुक्त सरायकेला- खरसावां)