चाईबासा। जगन्नाथपुर पुलिस ने थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक के नेतृत्व में तीन साल से फरार चल रहे अभियुक्त सूबेदार पूर्ति को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया।
थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त सूबेदार पूर्ति, ग्राम बुरुबोरता थाना जेटिया का रहनेवाला है तथा अभियुक्त के नाम से जगन्नाथपुर थाना में कांड संख्या 36/17, दिनांक 04/10/17, धारा 279/304(A) भा0द0वि0 का रोड एक्सीडेंट का कांड दर्ज है इस कांड में अभियुक्त के विरुद्ध माननीय न्यायालय चाईबासा से अजमानतीय वारन्ट निर्गत किया गया था, गुरुवार के शाम थाना प्रभारी को गुप्त सूचना मिली कि अभियुक्त सूबेदार पूर्ति जगन्नाथपुर साप्ताहिक हाट बाजार में घूम रहा है अगर त्वरित कार्रवाई की जाएगी तो अभियुक्त की गिरफ्तारी हो सकती है इसी सूचना पर थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को साप्ताहिक हाट बाजार से गिरफ्तार किया गया तथा शुक्रवार को जेल भेज दिया।
इस गिरफ्तारी दल में स0अ0नि0 नंदकिशोर सिंह एवं ज़िलाबल के जवान शामिल थे।