हजारीबाग के पदमा थाना क्षेत्र के nh-33 रोमी के समीप सड़क दुर्घटना में 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे । बताया जाता है कि तेज रफ्तार में आ रही सुमो विक्टा वाहन अनियंत्री हो गई जिसके बाद चार पहिया वाहन सुमो सड़क किनारे कुएं में यात्री सहित जा गिरा । स्थानीय लोगों की मदद से क्रेन बुलाकर सभी को बाहर निकाल लिया गया था ।
गाड़ी पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई है वहीं सभी घायलों को हजारीबाग के सदर अस्पताल इलाज हेतु भेजा गया जहां डॉक्टरों ने 6 लोगों को मृत बता दिया । घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे अस्पताल में माहौल गमगीन हो गया है बताया जाता है कि बिहार के दरभंगा से सत्संग से खुशी-खुशी लौट रहे लोग इस तरह से काल के गाल में समा जाएंगे किसी को इसका अंदेशा नहीं था
घर में मातम पसरा हुआ है । बताया जाता है कि चार पहिया वाहन में सवार सभी लोग मंडई के रहने वाले हैं जो सत्संग में शामिल हो कर आ रहे थे । घटना की जानकारी मिलते ही थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है ।