लोहरदगा शंख नदी पुल स्थित रेलवे ओवर ब्रिज के समीप मिला युवक एक युवक का शव, इलाके में फैली सनसनी, जांच में जुटी सदर थाना पुलिस
लोहरदगा जिले के शहरी क्षेत्र के शंख नदी पुल के समीप सोमवार की सुबह एक युवक का शव मिला। इसके बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है। मिली जानकारी के मुताबिक शंख नदी पुल स्थित रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे से शव मिला।
इसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। शव को कब्जे में ले कर जांच व लोगों से पूछताछ में जुट गई है। शव की पहचान कैमों केंद्र टोली निवासी सूरज लोहरा पिता निर्मल लोहरा के रूप में हुई है। बताया जाता है। कि सूरज की शादी चार-पांच दिन पहले ही हुई थी। जानकारी मिलने के बाद परिजन भी वहां पहुंचे जहां उनका रो रोकर बुरा हाल है।
घटना की जानकारी पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। शव को देखने के लिए आसपास क्षेत्र के ग्रामीण इकट्ठा हो गए। लोग कई तरह की चर्चा भी कर रहे हैं। हालांकि जांच के बाद ही सही तथ्य सामने आएगी