मुकेश कुमार की रिपोर्ट
बरौनी , बेगूसराय:बरौनी थाना क्षेत्र में हथियार के साथ एक व्यक्ति द्वारा किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में लगे होने की गुप्त सूचना मिलने पर बरौनी पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की।दिवा गश्ती कर रहे बरौनी थाने के पीटीसी जितेन्द्र सिंह दलबल के साथ हाजीपुर-पिपरा देवस सड़क से होकर जा रहे एक व्यक्ति को रोका तो वह भागने लगा.पुलिस बल के सहयोग से उसको पकड़ा गया पूछताछ व तलाशी के क्रम में उसके पास से पुलिस ने एक पिस्तौल और दो जिंदा गोली बरामद किया.उसकी पहचान पिपरा देवस वार्ड-15 निवासी मो तौफिक के पुत्र मो मोकिम के रूप में की गयी.बरौनी अपर थानाध्यक्ष बालकृष्ण अत्रि ने बताया कि थाना कांड संख्या-325/23 दर्ज कर अभियुक्त को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।