MP : दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी पर कसा तंज, बोले- मणिपुर जल रहा है, प्रधानमंत्री ग्लोबल दर्शन पर हैं
भोपाल. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा को लेकर उन पर निधाना साधा है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि मणिपुर जल रहा है, जबकि मोदी वैश्विक दर्शन पर हैं. कांग्रेस के सीनियर नेता ने ये टिप्पणी उस वक्त की जब पीएम मोदी संयुक्त राज्य अमेरिका की राजकीय यात्रा पर हैं.
दिग्विजय सिंह ने कहा कि जब मणिपुर जल रहा था तो हमारे प्रधानमंत्री संयुक्त राष्ट्र में योग कर रहे थे. जब चीन साजिद मीर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने से रोक रहा था,
तब नरेंद्र मोदी संयुक्त राष्ट्र में योग कर रहे थे. क्या यह आपको उस समय नीरो की धुन की याद नहीं दिलाता जब रोम जल रहा था? क्या मोदी शासन नीरो शासन के समान नहीं है?
कांग्रेस मणिपुर में हिंसा पर पीएम मोदी की चुप्पी और संयुक्त राज्य अमेरिका की उनकी यात्रा को लेकर लगातार हमला कर रही है. बता दें कि बुधवार को पीएम मोदी ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह का नेतृत्व किया. इस योग सत्र में 180 से अधिक देशों के लोगों ने भाग लिया.