सामाजिक दायित्व के निर्वहन करने वाले को जिला कांग्रेस ने सम्मानित किया
गोलमुरी : जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में सामाजिक दायित्व के निर्वहन करने वाले सदस्यों एवं जुस्को वाटर मैनेजमेंट के अधिकारी को जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे ने सम्मानित किया।
विगत दिनों जिला कार्यकारिणी सदस्य श्री संजय यादव ने गोलमुरी प्रवास के दौरान देखा कि गोलमुरी के कृष्णा साऊथ इंडियन होटल के समक्ष विगत 10 वर्षों से सड़क पर पानी पाईप लाइन से हजारों लीटर पानी रिसाव हो कर बर्बाद हो रहा है।
जिस विषय पर होटल मालिक से संज्ञान लेकर जुस्को के पदाधिकारी से वार्ता किया, जिस विषय पर कुछ क्षेत्रीय समस्या और आपत्ति भी सामने आई तथा जुस्को विभाग ने प्रस्ताव रखा कि यदि तीन दिन दुकान बंद रहेगी, तब हम मरम्मत कार्य करा देंगे, इस विषय को श्री संजय यादव ने कृष्णा साऊथ इंडियन होटल के मालिक से अनुरोध किया कि यदि आप तीन दिन होटल बंद करते है, तो पाईप लाइन रिपेयरिंग का कार्य हो सकेगा। इस प्रस्ताव को होटल के मालिक ने स्वीकार किया तथा तीन दिन में पाईप लाइन रिपेयरिंग का कार्य सम्पन्न हुआ और हजारों लीटर पानी बर्बाद होने से बच गया।
उपरोक्त विषय की जानकारी जिलाध्यक्ष श्री आनन्द बिहारी दुबे दी गई, तो सर्वप्रथम श्री संजय यादव जी का सराहना किये तथा यह निर्णय लिया गया कि तीन दिन तक अपना दुकान बंद रखने वाले कृष्णा साऊथ इंडियन होटल के मालिक श्री सुखविंदर सिंह मोंटी, नारायण स्वामी एवं जुस्को वाटर मैनेजमेंट के सहायक प्रबंधक संदीप विश्वास को सामाजिक दायित्व का निर्वहन करने हेतू जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में अंगवस्त्र एवं बुके प्रदान कर जिला अध्यक्ष श्री आनंद बिहारी दुबे एवं वरिष्ठ नेताओं ने सम्मानित किया ।
सम्मान कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे, वरीय नेता संजय यादव, जसवंत सिंह जस्सी, सेवादल मुख्य संगठक अरविंद साहू, जिला सचिव रानी राव शामिल हुए।