एसडीपीओ ने किया आदित्यपुर थाने का वार्षिक निरीक्षण
पायी खामियां, दिए दुरुस्त करने के निर्देश
कहा ब्राउन शुगर के सप्लाई चेन को तोड़ने की दिशा में चल रहा काम जल्द मिलेगी बड़ी खबर
शुक्रवार को सरायकेला एसडीपीओ हरविंदर सिंह आदित्यपुर थाना पहुंचे जहां उन्होंने थाने का वार्षिक समीक्षा किया हालांकि समीक्षा के क्रम में उन्होंने कुछ खामियां पाई जिसे जल्द दुरुस्त करने का निर्देश दिया.
एसडीपीओ हरविंदर सिंह ने बताया कि अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस लगातार काम कर रही है. क्षेत्र के अपराधियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही ब्राउन शुगर को लेकर उन्होंने विशेष कार्य योजना के तहत काम किए जाने की बात कही. उन्होंने कहा जल्द ही ब्राउन शुगर के बड़े कारोबारी पुलिस के गिरफ्त में होंगे.
ब्राउन शुगर के सप्लाई चैन को ध्वस्त करने की दिशा में काम किया जा रहा है. वहीं जमानत पर छूटे अपराधियों पर सख्त निगाह रखने की बात उन्होंने कही है. एसडीपीओ ने बड़े कांडों के उद्भेदन को लेकर थाना प्रभारी एवं कांड के उद्भेदन में शामिल पुलिसकर्मियों को अपनी तरफ से अवार्ड देने की घोषणा की.