व्हाइट हाउस में टॉपलेस होकर पोज देने लगी मॉडल, जो बाइडेन भी रहे मौजूद
वाशिंगटन. राष्ट्रपति जो बाइडेन और व्हाइट हाउस ने पिछले सप्ताहांत अमेरिका में ‘प्राइड मंथ’ मनाया। इसे व्हाइट हाउस में आयोजित अब तक का सबसे बड़ा ‘गौरव समारोह’ बताया जा रहा है। अब इस सेरेमनी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
प्राइड मंथ के सेलिब्रेशन में एक ट्रांसजेंडर इंफ्लुएंसर कैमरे के सामने टॉपलेस होकर जाती नजर आ रही है। दावा किया जा रहा है कि जब मॉडल इस तरह की हरकत कर रही थी तब अमेरिकी राष्ट्रपति भी वहां मौजूद थे। इस ट्रांसजेंडर इन्फ्लुएंसर का नाम रोज मोंटोया है। यह घटना शनिवार की बताई जा रही है। रोज मोंटोया को अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक निवास व्हाइट हाउस में प्राइड मंथ के उपलक्ष्य में फर्स्ट लेडी जिल बिडेन से मुलाकात करते हुए दिखाया गया है।
इस वीडियो में जो बाइडेन को हैप्पी प्राइड मंथ, हैप्पी प्राइड ईयर, हैप्पी प्राइड लाइफ कहते हुए सुना जा सकता है. बिडेन ने कहा, “आप लोग सबसे बहादुर और सबसे प्रेरक लोग हैं।” वीडियो में ही रोज को हाथ मिलाते और राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ सेल्फी खिंचवाते हुए देखा जा सकता है।
वीडियो में मोंटोया को यह कहते हुए देखा जा सकता है, “ट्रांस राइट्स इज़ ह्यूमन राइट्स!” क्लिप में मोंटोया को व्हाइट हाउस के सामने कई पोज देते हुए देखा जा सकता है। एक क्लिप में, रोज़ अपना टॉप उतार कर अपने स्तनों को ढँकती हुई दिखाई दे रही है।