वीरपुर, बेगुसराय:आयुष्मान गोल्डन कार्ड का लाभ लेने से वंचित लाभुकों का मुफ्त आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने हेतु अब प्रखंड के सभी पंचायतों में शिविर का आयोजन किया जायेगा। 12 जून से 15 जून तक नौला, भवानंदपुर, वीरपुर पश्चिम, पर्रा, जगदर व गेन्हरपुर के पंचायत भवन में तथा वीरपुर पूर्वी पंचायत अंतर्गत किसान भवन में व डीहपर पंचायत अंतर्गत महादेव मंठ में शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिसमें संबंधित पंचायत के सीएससी द्वारा मुफ्त आयुष्मान गोल्डेन कार्ड बनाया जायेगा। इस शिविर में प्रखंड के चिन्हित लाभुकों का कार्ड बनेगा तथा बीपीएल लाभार्थी अपना राशन कार्ड लेकर वहां जांच करवा कर अपना कार्ड बनवा सकते हैं।