चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर,बेगूसराय: इन दिनों भीषण गर्मी में धूप से जहां लोग परेशान हैं वहीं दूसरी तरफ भगवानपुर प्रखंड एवं अंचल कार्यालय आने जाने वाले लोगों को पानी के लिए परेशानी से जूझना पर रहा हैं ।क्योंकि भगवानपुर ब्लॉक परिसर में इंडिया मार्का का चापाकल तो मौजूद है लेकिन वह खराब पड़ा हुआ अगल-बगल भी जो चापाकल थे वह खराब हो गए हैं जिसके कारण प्रखंड अंचल कार्यालय में अपने अपने कार्यों से आने जाने वाले आम जनता को पानी की किल्लत से भारी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है ।इस समस्या से चिंतित जदयू के जिला सचिव सुनील कुमार राय, सीपीआई नेता अशोक राय ,निर्माण प्रसाद यादव,सहित आम जनता ने पीएचईडी विभाग के एचक्यूटिव इंजीनियर एवं स्थानीय बीडीओ से इस समस्या को दूर करने की मांग की है ।इधर बीडीओ नवनीत नमन ने बताया कि प्रखंड प्रांगण में दो चपाकाल खराब है जिसकी सूचना पीएचईडी विभाग के जेई को दी गई है जेई ने बताया कि उस दोनो चपाकल में एक चपाकल ठीक नही हो सकता है एक को ठीक करने के लिए मिस्त्री को भेजा जाएगा।इधर एचक्यूटिव इंजीनियर आलोक कुमार से बात करने पर उन्होंने कहा कि मामला संज्ञान में आया है कल मिस्त्री भेजकर चपाकल को ठीक करवा दिया जाएगा ।