बलिदान दिवस पर विधायक ने दी भगवान बिरसा को श्रद्धांजलि
भगवान बिरसा के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता : मंगल कालिंदी
धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के बलिदान दिवस के मौके पर जुगशालाई विधायक मंगल कालिंदी ने साकची स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा जो पिछले वर्ष विधायक ने स्थापित करवाई थी वहां पहुंच कर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उन्हें नमन किया.
मौके पर विधायक ने कहा जल, जंगल और जमीन के अधिकार के लिए संघर्ष करने वाले बिरसा मुंडा ने देश के लिए अपनी जान न्योछावर कर दी। उनके साहस, समर्पण और बलिदान प्रत्येक भारतीय को सदैव प्रेरित करता रहेगा।विधायक ने और कहा की पिछले वर्ष 15 नवंबर को भगवान बिरसा की प्रतिमा उन्होंने अपने वेतन के पैसे से बनवा कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी थी. आज यहां कई संगठन और जमशेदपुर के नागरिक आकर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे यह मेरे लिए काफ़ी गर्व की बात है.
मौके पर दीपक रणजीत, पल्टन मुर्मू, मुकेश, मीडिया प्रभारी सरबजोत भाटिया, विजय महतो आदि झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे.