फोटो– उर्वरक दुकान का उद्घाटन करते जिला कृषि पदाधिकारी सबन गुड़िया व अन्य |
उत्तम कुमार मुनि
नाला(जामताड़ा)— जिला कृषि पदाधिकारी सबन गुड़िया ने नाला के गोपालपुर स्थित सीएट टायर शोरूम के समीप खाद-बीज ऊर्वरक दुकान का उद्घाटन दीप प्रज्वलीत कर तथा फिता काटकर विधिवत रूप से किया |इस अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी श्री गुड़िया ने कहा कि मुख्यमंत्री कृषि आशिर्वाद योजना के तहत प्रति एकड़ 5000 हजार रूपया किसानों को मुहैया करायी जाएगी | कहा कि 5 एकड़ जमीन धारकों को 25000 रूपया डीबीटी के माध्यम से उसके खाते में हस्तांतरित की जाएगी | उन्होंने प्रधानमंत्री कृषि सम्मान योजना की भी जानकारी देते हुए बताया कि किसानों का जमीन सत्यापन कार्य के उपरांत सम्मान राशी उपलब्ध कराई जाएगी |उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत अब तक 14000 किसानों को लाभ दिया जा चुका है |खाद बीज के बारे में उन्होंने बताया कि 30 तारिख तक हाईब्रीड बीज किसानों को 50% रियायत दर पर दिया जाएगा |कहा कि 250 क्वींटल धानबीज सरकार के द्वारा एलाटमेंट था परंतु नहीं आया | कहा किसानों के डिमांड पर उसे उपलब्ध कराया जाएगा | कहा कि तेलहन व दलहन की खेती के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा | उन्होंने यह भी कहा कि कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा उर्वरक विक्रेताओं को दिए गए 15 दिवसीय प्रशिक्षण का असर देखने को मिल रहा है | कहा कि इस वर्ष कुल 5 दुकानें खुली है | पूर्व में एक भी दुकान स्वीकृत नहीं था |इस दुकान में किसानों को उचित मुल्य पर खाद- बीज उर्वरक उपलब्ध होगा वहीं इसके जरिए रोजगार का भी शृजन हो रहा है |इस क्रम में उन्होंने कृषि की विभिन्न पद्धतियों की भी जानकारी दी |आज के इस उदघाटन समारोह में जिला कृषि पदाधिकारी के अलावे कृषि वैज्ञानिक संजिव कुमार पूर्व उप प्रमुख बिमल कांत घोष ,शिवलाल मरंडी ,कमल कांत घोष ,कालीपद राय ,सानंद माजि आदि मौजुद थे |