‘नए संसद भवन की तुलना ताबूत से करने वालों पर देशद्रोह का मामला दर्ज’, आरजेडी के ट्वीट पर सुशील मोदी का वार
नए संसद भवन के उदघाटन को लेकर देशभर में उत्साह का माहौल है। वहीं आरजेडी के एक विवादित ट्वीट से सियासी पारा फिर बढ़ गया है। आरजेडी ने सोशल मीडिया पर एक ताबूत और संसद भवन की तस्वीर शेयर कर पूछा- ये क्या है? इस ट्वीट पर बीजेपी ने नाराजगी जाहिर की है।
नए संसद भवन के उद्घाटन के दौरान भी राजनीति जारी है। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की ओर से ट्विटर पर एक विवादित फोटो पोस्ट करने से सियासी पारा फिर बढ़ गया है। आरजेडी की ओर से ताबूत के साथ नए संसद भवन की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा गया है-ये क्या है? आरजेडी की ओर से यह ट्वीट ऐसे समय में किया गया, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद के नए भवन के उद्घाटन समारोह में शामिल हो रहे है।
आरजेडी समेत 21 पार्टियों का उद्घाटन समारोह का बहिष्कार
नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से कराए जाने की मांग को लेकर देश की 21 विपक्षी पार्टियों ने समारोह के बहिष्कार का फैसला लिया है। इस कार्यक्रम का बिहार में सत्तारूढ़ जेडीयू के साथ आरजेडी ने भी बहिष्कार किया है।
नए संसद भवन को लेकर शनिवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कल तंज कसा था और समारोह में शामिल होने के कारण के बारे में जानकारी दी थी। वहीं आज आरजेडी की ओर से नए संसद भवन पर तंज कसा है।