राज्य बाल अधिकार सुमन आयोग की सदस्य रुचि कुजूर ने शुक्रवार को समाहरणालय साभागर में पदाधिकारियों के साथ बैठक की . दो दिवसीय दौरे के आखिरी दिन उन्होंने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय और आंगनवाड़ी केंद्रों में मूलभूत सुविधाओं की समीक्षा की . इसमें पीने के पानी की व्यवस्था , परिसर में पथ निर्माण, शिक्षकों की कमी छात्राओं के लिए पोशाक पोषण की व्यवस्था का जायजा लिया . इसके अलावा विद्यालयों में विषयवार शिक्षकों की उपलब्धता का ब्यौरा लिया . पिछले दौरे पर उन्होंने केजीबीवी पटमदा और आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया था .
रुचि कुजूर ने कहा कि बीपीएल बच्चों का निजी विद्यालय में नामांकन सुनिश्चित कराएं. यह उनका अधिकार है । जिला शिक्षा अधीक्षक से निजी विद्यालयों में नामांकित बीपीएल बच्चों की सूची मांगी .
उत्खनन क्षेत्र में बाल श्रम रोकने और बाल नशा रोकने के लिए श्रम अधीक्षक और पुलिस प्रशासन ने समन्वयन स्थापित करवाई करने को कहा बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मल बरेलिया , जिला शिक्षा अधीक्षक निशु कुमारी , पुलिस उपाधीक्षक वीरेंद्र कुमार राम, सीडीपीओ नीतू कुमारी, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी डॉ चंचल कुमारी क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी सरिता कुमारी केजीबीवी प्रभारी बिंदु झा, सीडीब्लूसी सदस्य सुरुचि कुमारी मौजूद रही .