कपाली: गांजा तस्करी के मामले में 2 को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सरायकेला- खरसावां जिले के कपाली ओपी अंतर्गत डांगरडीह से एक महिला समेत युवक को गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया. वही कपाली ओपी में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चांडिल इस्पेक्टर पास्कल टोप्पो ने बताया कपाली अलबेला गार्डन पुलिया के पास एंटी क्राइम चेकिंग लगाया गया था
तभी वहां से काला रंग की स्कूटी जिसका नंबर JH05DC – 2140 पर एक महिला और पुरुष पुलिस को देख भागने लगे तभी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने स्कूटी सवार महिला एवं पुरुष को रोका गया और पूछताछ की गई पूछताछ में महिला ने अपना नाम सिमरन निगार और सहयोगी मोहम्मद परवेज और कपाली डांगरडीह निवासी बताया जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो गाड़ी की डिक्की ने पुलिस ने 2 किलो 400 ग्राम गांजा जप्त किया. कड़ी पूछताछ के दौरान महिला ने बताया में जमशेदपुर क्षेत्र के जुगसलाई की रहने वाली हूं और
चार महीने से कपाली में किराए के मकान में रह रही हूं. जब पति के बारे पूछताछ किया तो महिला ने चौका देने वाली बात कही पति भी गांजा तस्करी करने का मामले में जेल में बंद है. दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया.