लेट्स इंस्पायर बिहार द्वारा युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित
आईपीएस विकास वैभव ने युवाओं को किया संबोधित
कृष्ण नंदन सिंह
बलिया बेगूसराय संवाददाता
बलिया प्रखंड परिसर स्थित लोहिया भवन के सभागार में रविवार को लेट्स इंस्पायर बिहार द्वारा युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में बिहार कैडर के लोकप्रिय आईपीएस अधिकारी विकास वैभव शामिल हुए। जिनका पुष्पगुच्छ एवं अंग वस्त्र से स्वागत किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि आईपीएस विकास वैभव, प्रखंड प्रमुख ममता देवी, नगर परिषद के चेयरमैन मोहम्मद जमाल उद्दीन, कांग्रेस नेता सह व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश सिंह, बछवारा सांसद प्रतिनिधि प्रभाकर राय, गौरी शंकर पोद्दार, मृणाल भारद्वाज, गोपेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया।
मुख्य अतिथि आईपीएस विकास वैभव ने अपने संबोधन में कहा कि किसी भी क्षेत्र में सुधार का मार्ग सुगम नहीं होता है परंतु यदि विरासत से प्रेरित हमारा संकल्प वृहत उन्नति के लिए दृढ़ होगा तो सम्मिलित प्रयासों से सफलता अवश्य मिलेगी। उन्होंने कहा कि जाति धर्म से आगे बढ़कर अपने लक्ष्य पर विशेष फोकस करें। विकास वैभव ने कहा कि पहले अपनी सोच को सकारात्मकता में बदले फिर गांव और जिला फिर अपने बिहार को मजबूत करें। तभी अपने देश का सच्चा विकास होगा। उन्होंने राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका विषय पर बोलते हुए कहा कि बिहार ज्ञानियों की धरती रही है। जो ऐतिहासिक एवं धार्मिक दृष्टिकोण से काफी महत्त्वपूर्ण है। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बिहार की धरती ने विश्व को ज्ञान दिया है। यहां के ज्ञानियों योद्धाओं एवं ऋषि-मुनियों ने देश परदेश के सामने अपने शक्ति का लोहा मनवाया था। यहां देश विदेश के लोग ज्ञान प्राप्ति के लिए आते थे। सम्राट अशोक, गौतम बुद्ध, महावीर ने यहीं ज्ञान प्राप्ति कर पूरे विश्व को शांति एवं मानवता की रक्षा का संदेश दिया। लेकिन आज इसी बिहार में शिक्षा का स्तर सबसे खराब है।
उन्होंने कहा कि यहां के लोग आज भी उतना ही ऊर्जावान हैं। ऐसे में जरूरत है युवाओं को पुनः जागृत होकर गौरवशाली अतीत को कायम करने की। कार्यक्रम को प्रमुख ममता देवी, नगर परिषद के मुख्य पार्षद मोहम्मद जमाल उद्दीन, कांग्रेस नेता सह व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश सिंह, समाजसेवी अमर कुमार रस्तोगी ने भी संबोधित किया।
मौके पर पंसस सुभाष राय, अमित रस्तोगी, अजय कुमार महतों, डॉ दीपक कुमार रस्तोगी, पूर्व वार्ड पार्षद अरुण कुमार महतों, मोहन पोद्दार, सुमित कुमार यादव, दयानंद सिंह, माधुरी कुमारी सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।