चारपहिया वाहन चोरी कर भाग रहे अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे,भेजा गया
गिरिडीह से रांची भागने के क्रम मे पेटरवार गेस्ट हाउस के पास से लूट के स्कॉर्पियो गाडी (Jh-11R-5443) सहित दो अपराधियों को पुलिस ने पकड़ा.
बताया जाता है कि अपराधियों ने 15 मई को गिरिडीह से रांची अपोलो अस्पताल जाने के लिए चालक मो0 शमीम अंसारी के साथ किराये पर स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठकर अस्पताल के लिए निकल पड़े,
वही जब अपराधी पेटरवार गेस्ट हाउस के समीप पहुंचे तो चालक को डरा-धमकाकर गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया और अपराधियों ने गाड़ी में लगे जीपीएस को वहां खोलने का प्रयास करने लगे, इसी बीच मौका देखकर चालक जोर जोर से बचाओ बचाओ कहकर हल्ला करने लगा। तभी पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी को देखकर अपराधियों ने गाड़ी एवं चालक को छोड़कर घने जंगल की ओर भागने लगे। भागने के दौरान अपराधियों ने दो राउंड फायरिंग भी किये,परन्तु पुलिस के आगे अपराधियों का कुछ भी नही चला.
वंही पुलिस ने दो अपराधी को दौड़ा कर पकड़ लिया वंही पुलिस के पूछ -ताछ के दौरान अपराधियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. वंही अब पुलिस ने अपराधियों को जेल भेजनें की तैयारी मे है. उक्त बातों की जानकारी तेनुघाट कार्यालय में बेरमो एसडीपीओ सतीशचंद्र झा ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी है।
सतीश चंद्र झा (एस डी पी ओ, बेरमो तेनुघाट)