भारत सरकार आयुष मंत्रालय के द्वारा विश्व योग दिवस के पूर्व देश भर मे विशाल योग शिविरों का आयोजन किया जा रहा हैं, इसी कड़ी मे जमशेदपुर के डिमना लेक परिसर मे पतंजलि योग समिति, भारत स्वाभिमान समेत कुल पांच योग समितियों के द्वारा स्कूली बच्चों को योग अभ्यास करवाया गया.
इस विशेष शिविर मे शहर के 10 स्कूलों से स्कूली छात्र शामिल हुए, मुख्य रूप से आगामी विश्व योग दिवस से पूर्व स्कूली छात्रों मे योग के प्रति रूचि को बढ़ाने हेतु इन शिविरों का आयोजन देश भर मे किया जा रहा हैं, आयोजन समिति के सदस्य अर्जुन शर्मा ने कहा की योग से शरीर निरोग रहता हैं, हर आयु वर्ग के लोगों को योग का अभ्यास निरंतर करना चाहिए और खासकर छोटे बच्चों के भीतर कम उम्र से ही इसकी आदत रहे इसको लेकर इस तरह के शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं, और
आज के बाद से लगातार प्रत्येक स्कुल स्तर पर लगातार योग शिविर लगाकर योग अभ्यास करवाया जायेगा.