रेलवे की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन
मुकेश रंजन संवाददाता
रांची- ऐतिहासिक गांव पिठोरिया के युवाओं ने एक बार फिर रेलवे की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर इतिहास लिखने का कार्य किया है। भारतीय रेलवे की परीक्षा में पिठोरिया के छ: छात्रों ने सफलता प्राप्त किया है।
जानकारी के अनुसार धीरज कुमार साहू ( रेलवे स्टेशन मास्टर), शुभम कुमार, राकेश कुमार बैठा, धनंजय लहकार (तीनों रेलवे गुड्स गार्ड) बसंत केसरी और अर्चना कुमारी (दोनों रेलवे ट्रैक मेंटेनर) के पद पर परीक्षा उत्तीर्ण कर नौकरी में योगदान दे चुके हैं। गौरतलब है कि ये सभी छात्र नागपुरी संस्थान शोध एवं प्रशिक्षण केंद्र पिठोरिया में नियमित अध्ययन कर इस सफलता को प्राप्त किए हैं।
छात्रों की इस सफलता पर पूरे पिठोरिया क्षेत्र में खुशी की लहर है और अभिभावक गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। नागपुरी संस्थान की ओर से इनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई है।