भारतीय मजदूर संघ की ओर से देशभर के जिला मुख्यालयों पर बुधवार को एक दिवसीय धरना- प्रदर्शन के माध्यम से जिले के उपायुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम एक मांग पत्र सौंपा गया. सौंपे गए मांग पत्र में बीते 7 एवं 9 अप्रैल को बिहार के पटना में संपन्न हुए 20वें त्रिवार्षिक अखिल भारतीय राष्ट्रीय अधिवेशन में पारित प्रस्तावो के क्रियान्वयन करने की मांग की गयी है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए भारतीय मजदूर संघ पूर्वी सिंहभूम के जिला अध्यक्ष यादवेंद्र ने बताया कि पटना में संपन्न हुए अखिल भारतीय राष्ट्रीय अधिवेशन में देशभर के 2500 प्रतिनिधियों ने भाग लिया था जिसमें कुल 4 प्रस्ताव पारित हुए. इसके तहत मजदूरों को सामाजिक सुरक्षा मुहैया कराने, ठेका प्रथा के अंधानुकरण पर रोक लगाने तथा ठेका श्रम अधिनियम 1970 में न्याय उचित संशोधन करने, मजदूरों के आर्थिक विकास के लिए राष्ट्रीय समिति बनाने,
न्यूनतम मजदूरी के स्थान पर जीविका मजदूरी तय करने की सहमति बनी. उन्होंने बताया कि उपरोक्त प्रस्ताव संगठित, असंगठित एवं ठेका कर्मचारियों के निरंतर मांग पर आधारित है जो कि वास्तविकता में कर्मचारियों का अधिकार भी है. इसलिए यह प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया. उन्होंने प्रधानमंत्री से अविलंब इन मांगों को पूरा करने की मांग की.