एक एकड़ जमीन पर लगाये गए आम के पौधे आग से झुलसे,लाखों की नुकसान
संतोष कुमार ,नाला।
नाला प्रखंड के कूलडंगाल पंचायत अंतर्गत डूंमरिया गांव में बिरसा मुंडा आम बागवानी योजना के तहत करीब एक एकड़ जमीन पर लगाए गए आम के पौधे आग से झुलस गए हैं ।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त योजना के लाभूक अजय मंडल के द्वारा काफी लगन एवं मेहनत के साथ आम का पौधा लगाया गया था ।इन दिनों पौधे पेड़ का रूप धारण करने लगा था कि दोपहर बेला में असामाजिक तत्वों ने उस बगिया में आग लगा दी जिससे अधिकांश पौधे झुलस गए । इस घटना से लाभुक के परिवार काफी दुखी है।हालांकि घटना की सूचना उन्होंने स्थानीय मुखिया एवं अन्य को दी है ।सूचना पाते ही पंचायत के मुखिया सोनहरी हेंब्रम, ग्राम प्रधान पर्वत मंडल सहित आसपास के लोग वहां पहुंचे। सभी ने इस कुकृत्य की कड़ी निंदा किया एवं घटना को अंजाम देने वाले की खोजबीन भी शुरू कर दिया गया है ।ध्यान देने योग्य बात यह भी है कि नाला विधानसभा क्षेत्र में आग बुझाने वाले गाड़ियों का अभाव अभी भी बरकरार है ,नतीजा यह है कि घटना की सूचना जिला मुख्यालय को देने के बाद अग्निशमन की गाड़ी आते आते नजारा आसान हो जाता है। चालू मौसम में एक गाड़ी विधानसभा क्षेत्र में रखने की मांग भी बढ़ने लगी है।