ठाकुरगांव में महिला और दो बच्चों का जला शव बरामद, जांच जारी
रांची : राजधानी के ठाकुरगांव से दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है। बुधवार सुबह महिला व दो बच्चों का जला शव बरामद हुआ है। मामला ठाकुर गांव थाना क्षेत्र के बागदा जंगल की है। घटनास्थल रांची और रामगढ़ जिला की सीमा पर स्थित है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल स्थानीय पुलिस जांच में जुटी है।
कहीं और हत्या कर शव को जला दिया गया :-
बताया जा रहा है कि महिला और उसके दो बच्चों की हत्या किसी अन्य स्थान पर की गयी और शव को बगदा के पास जंगल में लाकर जला दिया गया. अभी तक तीनों शवों की पहचान नहीं हो पायी है। पुलिस ने स्थानीय लोगों से पहचान कराने की कोशिश भी की, लेकिन पहचान नहीं हो पायी है ।