क्या झारखंड पुलिस और कोर्ट का डर प्राइवेट इन्शुरन्स कंपनी के दिल से निकल गया है?
संजीव दत्ता, जमशेदपुर का गाड़ी का इन्सुरेंस क्लेम का केस आज तक जिला प्रशासन क्यों रोके हुए है???
इस पर जल्द संज्ञान लेने की जरूरत है।
पिछला ६ महीना से झारखंड के वरीय फोटो-जर्नलिस्ट संजीव दत्ता का गाड़ी का केस जमशेदपुर खास कर सोनारी पुलिस नहीं निपटा पा रहा है, इस सिलसिले में कोर्ट का भी ऑर्डर जमशेदपुर पुलिस को मिला है, FIR भी दर्ज हुआ है (FIR सोनारी PS 02/23 dated: 02.01.2023), पर आज तक जिला प्रशासन पुरी तरह से चुप्पी साधे बैठे हुए है, क्या यह मिलीभगत है या कुछ और बयान कर रहा है।
कोर्ट और पुलिस के नोटिस (41A) के बावजूद भी आज तक जिला प्रशासन कोई एक्शन क्यों नहीं ले रहे है?
इस पर जल्द से जल्द कारवाही होनी चाहिए ताकि लोगो की झारखंड पुलिस और जिला प्रशासन पर एक बिश्वास बना रहे।