प्रियंका चोपड़ा अपनी इंटरनेशनल वेब सीरीज सिटाडेल को प्रमोट करने मुंबई आई हुईं हैं. बीते रोज़ उन्होंने मुंबई में एक कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह अब उन लोगों के साथ काम नहीं करना चाहती, जिन्हें वो पसंद नहीं करती हैं. एक्ट्रेसने कहा कि अब वो उन्हीं प्रोजेक्ट्स को साइन करती हैं, जिन्हें वो करना चाहती हैं और इसमें कोई समझौता नहीं किया जा सकता. प्रियंका चोपड़ा ने कहा, “मुझे लगता है अब मुझे वो अधिकार है, मैं इस मुकाम पर हूं, जहां उन लोगों के साथ काम नहीं कर सकती, जिन्हें मैं अब पसंद नहीं करती हूं.”
इस फैसले के पीछे के कारण का ज़िक्र करते हुए प्रियंका चोपड़ा ने कहा, “मुझे इस बारें में समझौता इसलिए नहीं करना क्योंकि मैं जिनके साथ काम करती हूं, उन्हें मैं इज्जत देती हूं, उनसे मैं सीखती हूं. मैं उनके साथ समय बिताती हूं. मैं काम करते हुए एक्ससाइटेड रहना चाहती हूं. यही वजह है कि लंबे समय से मैं सिर्फ उनके साथ काम कर रही हूं, जो मुझे पसंद हैं.” इस दौरान मुस्कुराते हुए देसी गर्ल ने ये भी कहा कि जब मैं लोगों से मिलती हूं, जिनके साथ मैं काम करने जा रहा हूं तो मैं छोटे पैड्स में नोट्स लिख लेती हूं. लेकिन सच बताऊं तो जैसे जैसे मैं आगे बढ़ रही हूं, ये बातें मेरे लिए अधिक महत्वपूर्ण हो गई हैं.
अमेजन प्राइम वीडियो पर आने वाली सिटाडेल की बात करें तो इस सीरीज में एक्ट्रेस गेम ऑफ थ्रोन्स एक्टर रिचर्ड मैडेन के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करती हुईं नजर आने वाली हैं. प्रियंका की ये वेब सीरीज अप्रैल महीने के आखिर में ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है. मशहूर वेब सीरीज क्वांटिको के बाद ये प्रियंका चोपड़ा की दूसरी अंतरराष्ट्रीय सीरीज है.