*छू लिया जो #ख़त पुराना आपका।*
*क्यों हथेली रात तक महकी रही।।*
*बिहार के बेगूसराय जिला अंतर्गत बलिया थाना के भवानंद पुर पंचायत में शिवनगर गांव जो* *मेरा पैतृक गांव भी है गंगा नदी के किनारे कहा जाए तो पूरी तरह से गंगा नदी से प्रभावित क्षेत्र है यह भी संभावना है की शिवनगर गांव कभी भी गंगा नदी के आगोश में आ सकती है फिर भी यहां के* *ग्रामीण वासियों हिम्मत और एकता को परिचय देते हुए वर्षों से चली आ रही चैती दुर्गा जो मनाया जा रहा है* *पूरी हर्षोल्लास के साथ इस साल भी मनाया गया इस अवसर पर क्षेत्र के सभी दल के नेता एवं स्थानीय बुद्धिजीवी लोग मंच पर उपस्थित होकर नाट्य कलाकार का मनोबल बढ़ाया और मां दुर्गे का आशीर्वाद लिया*
*यह दुर्गा पूजा समारोह में आए हुए तमाम अतिथि एवं बुद्धिजीवी समाजसेवी कार्यकर्ताओं को राष्ट्र संवाद परिवार की ओर से आभार व्यक्त करती है आशा करता हूं कि क्षेत्र के जाने-माने हस्ती इस क्षेत्र के विकास में अपना अपना योगदान देंगे*
*मां दुर्गे सभी पर कृपा बनाए रखें जय मां दुर्गा