आज शाम जमशेदपुर के #मोहरदा में श्री श्री हनुमान प्राण प्रतिष्ठा एवं रामनवमी महोत्सव मे शामिल हुए पूर्व विधायक सह प्रदेश प्रवक्ता कुणाल सारंगी शामिल हुए बजरंगबली से सबके कुशल क्षेम की प्रार्थना की तथा युवा साथियों द्वारा आयोजित प्रसाद वितरण कार्यक्रम में भाग लिया। इस शुभ अवसर पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लिए गौरव की बात है इस मंदिर का निर्माणइसमें मुख्य रुप से उपस्थित मंदिर के निर्माण करता सांनतनु गौड़ अयोध्या गौड़ ग्राम प्रधान नीलमाधव प्रधान सूरज गौड़ नारायण गौड़ गोलक गौड़ एवम गानमय लोग उपस्थित थे
रामनवमी महोत्सव मे शामिल हुए पूर्व विधायक सह प्रदेश प्रवक्ता कुणाल साड़ंगी
Previous Articleअधिवक्ताओं के हितों के प्रति राज्य सरकार गंभीर नही:राजेश शुक्ल
Next Article राष्ट्र संवाद हेडलाइंस