मैट्रिक परीक्षा से लौट रही छात्राओं ने कहा पुलिस ने ढाई घंटा बैठाकर रखा
जामताड़ा: इस समय एक सनसनीखेज खबर बागडेहरी पुलिस को लेकर आई है| जिससे इस समय पूरे थाना क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है| बताते चलें थाना क्षेत्र के चूहादाहा के मैट्रिक की छात्रा श्वेता खातून, दीया खातून और सेलिना खातून ने बागडेहरी थाना के एसआई चंद्रीका राम पर आरोप लगाया है कि वाहन चेकिंग के दौरान उन लोगों को रोका गया और लगभग ढाई घंटा बैठाकर रखा गया |कहा कि वे लोग मैट्रिक का परीक्षा देकर लौट रही थी|छात्राओं ने कहा कि इससे उन लोगों का इस महत्वपूर्ण समय में समय की बर्बादी हुई|वहीं भाजपा नेत्री बीथीका झा ने कहा कि इससे छात्राएं काफी डिस्टर्ब हुई है|समय की बर्बादी हुई है|कहा कि छात्राओं का दिमाग डीसटर्ब की ओर भटका|कहा कि जिसमें ध्यान देना चाहिए उसमें तो ध्यान नहीं दिया जाता है|रोजोना अवैध रूप से कोयला,लकड़ी,बालू की तस्करी होती है|इस पर तो ध्यान नहीं दिया जाता है|सिर्फ और सिर्फ आम जनता को परेशान किया जाता है|कहा कि ऐसे पुलिस को सस्पेंड करना चाहिए|कहा कि जहां भी वाहन चेकिंग हो वहां सीसीटीवी कैमरा की व्यावस्था होनी चाहिए|वहीं एसआई चंद्रीका राम ने कहा कि छात्राओं को और बाइक को कागजात लेकर छोड़ दिया गया है|छात्राओं को बैठाकर नहीं रखा गया है|